सेंधवा में नवोदय कक्षा 6 प्रवेश चयन परीक्षा को लेकर शिक्षकों की बैठक, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा लाभ
ग्रामीण विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रत्येक विद्यालय स्तर पर चलेगा प्रचार अभियान

सेंधवा। ग्रामीण प्रतिभाओं को उन्नत शिक्षा देने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर पीएमश्री में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा को लेकर शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों की उपस्थिति रही। बैठक का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्रामीण विद्यार्थियों की इस प्रतिष्ठित संस्था में भागीदारी सुनिश्चित करना था। नवोदय विद्यालय ओझर के विनायक पारोलकर ने कहा कि नवोदय विद्यालय देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, छात्रावास, भोजन, पुस्तकें और गणवेश की सुविधा मिलती है।
उन्होंने कहा कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस अवसर की जानकारी अधिक से अधिक बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचे। बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक विद्यालय में प्रचार अभियान चलाया जाएगा, पोस्टर वितरित होंगे और विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने, परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा।
बैठक में प्राचार्य किशन सिंह राजपूत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी, अमिता जोधपुरकर, आशीष श्रीवास व उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सुनहरा भविष्य गढ़ने का सशक्त मंच है, जिसमें सभी विद्यालयों के सहयोग की अपेक्षा की गई।