सेंधवा में 22 से 28 जुलाई तक श्रीराम कथा का आयोजन, 22 जुलाई को निकलेगी शोभायात्रा

सेंधवा। रमन बोरखड़े। किले के भीतर मंडी शेड में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एकल अभियान की महिला समिति, पुरुष समिति और हरि कथा समिति, अंचल सेंधवा के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
आयोजन को लेकर शांति पैलेस में एक वृहद बैठक हुई, जिसमें एकल अभियान अध्यक्ष गोपाल तायल, हरिकथा समिति अध्यक्ष गिरधारी गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव, महिला समिति अध्यक्ष निशा शर्मा और सचिव पंकज झवर ने मार्गदर्शन दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को सुबह 9.30 बजे सत्यनारायण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो रामबाजार होते हुए किले मंडी शेड पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक वनवासी कथाकार सुश्री गीता किशोरी जी कथा वाचन करेंगी।
इस अवसर पर एकल अभियान अध्यक्ष गोपाल तायल ने सेंधवा अंचल में अभियान के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी। महिला समिति अध्यक्ष निशा शर्मा ने शोभायात्रा में पुरुषों से सफेद और महिलाओं से केसरिया वस्त्र पहनने का आग्रह किया। आभार हरिकथा सत्संग समिति के सचिव निलेश जैन ने माना।
बैठक में राजेश गर्ग, अजय झवर, प्रेमचंद सुराणा, छोटु चौधरी, सुरेश कुशवाह, डॉ गिरीश कानूनगो, कैलाश एरन, दिलीप झवर, मनीष मंडोवरा, अजय गुप्ता, गिरवर शर्मा, अनिल वाद्य, भूषण जैन, विक्की छाबड़ा, डॉ अश्विन जैन, अर्पित तायल, मुकेश मित्तल, गौतम गुप्ता, मनोज पटेल समेत शहर के गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति उपस्थित रही।
एकल अभियान एवं श्रीहरि कथा सत्संग समिति ने सेंधवा शहर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे शोभायात्रा में सहभागी बनें और प्रतिदिन श्रीराम कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित करें।