मध्यप्रदेशइंदौरधारमुख्य खबरे

कांग्रेस विधायकों के लिए “नव संकल्प शिविर” का आयोजन आज से आगाज नेताओ को बताए रणनीति।

आज से होगी ट्रेनिंग तन्खा बताएंगे झूठे मुकदमों से निपटने के दांव-पेंच राहुल गांधी और कमलनाथ वर्चुअली जुड़ेंगे।

आशीष यादव धार
धार जिले के मांडू में सोमवार से कांग्रेस विधायकों की दो दिनों तक की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। वही रविवार को रात तक सभी विधायक मांडू पहुंच गए है। वही सोमवार और मंगलवार को आयोजित इस प्रशिक्षण में करीब 10 सत्र होंगे, जिनमें नेता और विषय-विशेषज्ञ (एक्सपर्ट) विधायकों को संबोधित करेंगे। वही 21 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। इसी कारण राहुल गांधी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं हो पाएंगे। 21 या 22 जुलाई को किसी भी दिन राहुल गांधी वर्चुअली जुड़कर विधायकों को संबोधित कर सकते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज धार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।  सिंघार ने बताया कि धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की ओर से “नव संकल्प शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता विधायकों के साथ गहन चिंतन कर अपने अनुभव साझा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इस शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उसके योगदान, विचारधारा, संगठन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की दिशा पर गहन चर्चा की जाएगी। वही प्रेस से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ठाकुर व अन्य पार्टी कार्यकता मौजूद थे।
नई सोच के साथ मुद्दों को कैसे भुनाना है:
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों से मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों को 2028 के मिशन के अंतर्गत चुनाव प्रबंधन, रणनीति, जमीनी कामकाज और सोशल मीडिया की ताकत के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायकों को बताया जाएगा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया कैसे एक सशक्त राजनीतिक हथियार बन चुका है और कैसे सूचनाओं का प्रभावशाली इस्तेमाल कर चुनावी रणनीति को धार दी जा सकती है।
भाजपा की कमियों को बताना ओर प्रदेश की बिगड़ती व्यवस्था:
शिविर के दौरान भाजपा सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार, घोटालों और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी मंथन होगा। आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर सरकार को घेरने की रणनीति तय करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं है क्योंकि सभी विधायक नेता हैं। ये मिशन 2028 की तैयारी के तहत नव संकल्प शिविर है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ना सिर्फ पार्टी संगठन मजबूत होगा बल्कि और मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम जनता के मुद्दे उठाएंगे।
विधायकों के ग्रुप बनाकर होगी चर्चा:
दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 10-10 विधायकों के ग्रुप बनाकर समूह चर्चाएं होगी। इनमें एसटी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विधायक अलग-अलग विषयों पर मंथन कर रिपोर्ट बनाएंगे। पहले दिन के अंतिम सत्र में जुड़ सकते हैं राहुल गांधी 4 से शाम 5 बजे तक अंतिम सत्र में 2028 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा होगी। इस सत्र में हर समूह में हुई चर्चा में निकले निष्कर्ष को शेयर किया जाएगा। इसी सत्र में संगठन सृजन अभियान, जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस सत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वर्चुअली संबोधन दे सकते हैं।
विधायकों सिखाएगा कला :
21 जुलाई पहला दिन
सुबह 10 बजे: उद्घाटन- नव संकल्प शिविर के उद्घाटन सत्र की शुरुआत ध्वजारोहण और सेवा दल द्वारा राष्ट्रगान से होगी। 10:15 बजे से स्वागत सत्र (45 मिनट) इस सत्र में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और वरिष्ठ नेता गण शिविर के बारे में परिचयात्मक जानकारी देंगे।
तन्खा बताएंग, फर्जी मुकदमों से कैसे निपटें:
सुबह 11 बजे: मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा विधायकों को जनप्रतिनिधि की भूमिका, नेतृत्व, अनुशासन और संगठनात्मक एकता पर संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे: राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट
विवेक तन्खा फर्जी मुकदमों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर संवैधानिक प्रतिरोध के उपाय बताएंगे।
नैरेटिव बिल्डिंग के गुर:
1:45 बजे लंच ब्रेक के बाद कांग्रेस के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा मीडिया मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे। विधायकों को वे यह बताएंगे कि नैरेटिव सेट करने के लिए कम्युनिकेशन के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से कैसे प्रस्तुत किया जाए।
सत्ता पक्ष पर कैसे प्रहार करें:
2:15 बजे से शुरू होने वाले सत्र में विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसराणी विधायकों को सत्ता पक्ष पर रणनीतिक प्रहार की रणनीति बताएंगे। सरकार की विफलताओं पर आरटीआई, ऑडिट रिपोर्ट और विधानसभा के नियमों के जरिए घेरने की बारीकियों को बताएंगे।
दूसरा दिन: 22 जुलाई 2025
अजय माकन बताएंगे कांग्रेस की दिशा
दूसरे दिन के पहले सत्र में राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के मूल सिद्धांत, हमारी वैचारिक दिशा, संविधान वाद, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर फिर से कैसे जुड़ाव हो इसपर संबोधन देंगे। दोपहर 12 बजे से कांग्रेस की स्थापना से लेकर वर्तमान के दौर तक कांग्रेस की संघर्ष गाथा पर केन्द्रित एक वीडियो दिखाया जाएगा।
सुप्रिया श्रीनेत बताएंगी, डिजिटल इमेज कैसे बनाएं:
दोपहर 12:30 बजे से सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत डिजिटल और सोशल मीडिया पर रणनीति बताएंगी। इस सत्र में वे एक्स (X), फेसबुक के प्रभावी उपयोग, शॉर्ट वीडियो बनाने, ट्रोलिंग से निपटने और डिजिटल इमेज तैयार करने के तौर-तरीकों पर जानकारी देंगी। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक लंच ब्रेक होगा।
विधायकों को मिलेगा खुला मंच
2:30 बजे से करीब 90 मिनट विधायकों के लिए ओपन सेशन रखा गया है। इस सत्र में विधायक अपनी जमीनी चुनौतियों, अनुभव और रणनीतिक सुझाव देंगे। शाम 4 से 5 बजे तक दो दिनों के शिविर में हुई चर्चाओं और निष्कर्ष पर जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button