बड़वाह। विद्यालय में मनाया अलंकरण समारोह…स्कूली विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से ही संविधान का पालन, उसका आदर और सम्मान करना सिखाया…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में शनिवार को अलंकरण समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने कहा कि अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी हैं और यदि इस पहली सीढ़ी को ही हम हमारे जीवन में आत्मसात कर लें तो सफलता निश्चित ही हमारे कदम चूमेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बड़वाह सीआईएसएफ से सीनियर कमांडेंट कृष्ण शारश्वत उपस्थित रहे। पूरी तरह चुनावी प्रक्रिया को अपनाते हुए निर्मल विद्यापीठ में हेड बॉय, हेड गर्ल और विभिन्न पदों के लिए काउंसिल मेंबर्स का चयन किया गया। हेड बॉय के रूप में गौरांक पारीक और हेड गर्ल के रूप में संजना गुर्जर को मनोनीत किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि हर वर्ष निर्मल विद्यापीठ में पूरी तरह चुनावी प्रक्रिया जिसमें पोलिंग बूथ बनाकर वोटिंग करना आदि का पालन करते हुए पूरे काउंसिल मेंबर्स का चयन किया जाता है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इस तरह की पूरी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विद्यार्थी जीवन से ही संविधान का पालन और उसका आदर और सम्मान विशेष रूप से सिखाया जाता हैं।
इस पूरे अलंकरण समारोह में विशेष रूप से विद्यालय के उपप्राचार्य सिम्मी शेख, वैशाली माले का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों को वोटिंग कराने और उनकी गिनती में विद्यालय के रवि काले, मोहम्मद अली, प्रकाश वर्मा, राम पंवार, रुद्राक्ष जाट और अन्य साथियों का विशेष रूप से सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक जैन ने सभी पदाधिकारी और काउंसिल मेंबर्स को शुभकामनाएं प्रेषित की।