बड़वानी; 14 मरीजों का बड़वानी में हुआ सफल लैंस प्रत्यारोपण

बड़वानी; लायंस क्लब बड़वानी सिटी के नेत्र शिविर में आए 14 मरीजों का बड़वानी जिला अस्पताल में हुआ नेत्र ऑपरेशन।
लायन जे आर कनखरे ने बताया कि जिला अस्पताल में लगे नेत्र शिविर में भर्ती 14 नेत्र मरीजों का डॉ विमलेश चोयल ने लैंस प्रत्यारोपण किया । नेत्र सहायक रविन्द्र टेकाम, जय नारायण कुशवाह,सिस्टर मनजीत कौर, सिस्टर भारती मंडलोई और वार्ड बाय करण सिंह ने ओ टी की व्यवस्था संभाली।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन के पश्चात् मरीजों को दवाइयां, चश्मे देकर छुट्टी की गई। सभी मरीजों को फालोअप (चेकअप) के लिए 7 दिन बाद पुनः बुलाया है।
अध्यक्ष लायन कमलेश शर्मा ने सभी मरीजों को एक माह तक सावधानी रखने और समय समय पर दवाई डालने की हिदायत दी। तथा लायंस क्लब की ओर से सभी अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। अगला नेत्र शिविर दिनांक 30 जुलाई को जिला अस्पताल में लगे