बड़वानी जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग 02 उपार्जन केन्द्रो पर खरीदा जायेगा

बड़वानी; भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्किम के अंतर्गत वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों को स्लॉट बुक कर मूंग उपज का उपार्जन सेंधवा सहकारी विपणन संस्थाथ मर्या. सेंधवा, केन्द्र क्रमांक 01 किला परिसर सेंधवा में 07 जुलाई 2025 से जिले में प्रारंभ की गई है। जो दिनांक 08 अगस्त, 2025 तक चलेगी। ग्रीष्म कालीन मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपये प्रति क्विंटल दर से निर्धारित किया गया है। दूसरा उपार्जन केन्द्र खांडेराव मार्केटिंग सहकारी संस्था ठीकरी के मण्डी परिसर अंजड़ के गोदाम क्र. 11 में गोदाम स्तरीय मूंग उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है।
अतः किसान भाईयों से अनुरोध है कि ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के पंजीकृत किसान अपनी मूंग फसल की स्लॉट बुकिंग के लिए शेष रहे किसान खांडेराव मार्केटिंग सहकारी संस्था ठीकरी मण्डी परिसर अंजड़ में भी स्लॉट बुकिंग करावा सकते है । निर्धारित उपार्जन की अन्तिम दिनांक 08-08-2025 से एक सप्ताह पुर्व तक स्लॉट बुकिंग करा सकते है । स्लॉट बुकिंग पश्चाकत ही मूंग फसल का उपार्जन किया जा सकेगा ।