बड़वानी पुलिस का जागरूकता अभियान, डीआईजी बहुगुणा के नेतृत्व में ‘नशे से दूरी’ के लिए निकली रैली
नशामुक्त मध्यप्रदेश के लिए पुलिस ने शहर में निकाली बाइक रैली, आम नागरिकों को जोड़ा जन-जागरूकता से।

बड़वानी; रमन बोरखड़े। बड़वानी में पुलिस की ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत भव्य बाइक रैली निकाली गई। डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली ने शहरवासियों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का सशक्त संदेश दिया।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 15 से 30 जुलाई 2025 तक ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान संचालित किया जा रहा है। बड़वानी जिले में इस अभियान की कमान पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने संभाली है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर आयुष अलावा एवं एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
बाइक रैली का आयोजन
इसी क्रम में 19 जुलाई 2025 को डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन, सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में बड़वानी शहर में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने भव्य जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया। रैली प्रारंभ होने से पहले डीआईजी बहुगुणा ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नशा मुक्ति जागरूकता रथ और बाइक रैली को डीआईजी बहुगुणा व एसपी डावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में एसडीओपी बड़वानी, सेंधवा, राजपुर, रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल, सुबेदार, समस्त थाना व चौकी प्रभारी, यातायात पुलिस और बड़वानी जिले के सभी पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली ने बड़वानी शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए नागरिकों को ‘Say No To Drugs’ का संदेश दिया।
पौधारोपण का संदेश
रैली के पश्चात डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल शारीरिक नुकसान के विरुद्ध नहीं है, बल्कि परिवार और समाज को प्रभावित करने वाले नशे के दुष्परिणामों के प्रति चेतना जगाने का प्रयास है।
समाज में परिवर्तन की उम्मीद
डीआईजी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और मोहल्लों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 30 जुलाई 2025 तक यह अभियान सामाजिक बदलाव लाने में सफल रहेगा और युवाओं को नशे से दूर करने में अहम भूमिका निभाएगा।