बड़वानी; देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखना है हमारा कर्तव्य
शासकीय महाविद्यालय, अंजड़ के प्रो. डॉ. सुरेष काग ने कहा-

बड़वानी /‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ यह शपथ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वामी अमूर्तानंद शासकीय महाविद्यालय, अंजड़ के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेष काग ने दिलाई।यह आयोजन प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी पंवार, डॉ. अभिलाषा साठे, डॉ. धीरज कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को मत का महत्व बताते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा दी।
कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे और कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि निरंतर प्रयासों से कॉलेज में अध्ययनरत लगभग आठ हजार विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए संकल्पित करेंगे और इनके माध्यम से समाज में भी यह संदेष प्रेषित करेंगे कि प्रत्येक मत बहुमूल्य होता है। एक मतदाता के रूप में आप भारत के महतवपूर्ण नागरिक हैं। मतदाता होना गर्व की बात है। आगमा लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिषत बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।
सहयोग सुरेश कनेश, चेतना मुजाल्दे, नमन मालवीया, सुभाष चौहान, पूनम कुशवाह, विकास सेनानी, सतीश अवास्या एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।