इंदौर

मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से रुपए चोरी करने वाले आरोपी, पुलिस थाना राऊ की गिरप्त मे

इन्दौर – शहर में चोरी न कब्जे ने लूट वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियन्त्रण एवं इन अपराधों में संलिप्त अपराधियों की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है।

फरियादी ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि अम्बिका माता मंदिर तेजाजी चौक राऊ पर दिनांक 10.01.2023 की रात्री मे मंदिर के चेनल गेट पर लगा ताला एवं मंदिर के अन्दर रखी दानपेटी का ताला टुटा हुआ था, जिसको चेक करने पर उसमे रखे करीब 15 से 16 हजार रुपये गायब मिले हैं, जो कोई अज्ञात व्यक्ति रुपये चुराकर ले गया हैं। सूचना पर से थाना राऊ पर धारा 457.380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

मामला धार्मिक स्थल से चोरी का होने से प्रकरण को गंभीरता को से लेते हुए पुलिस थाना राऊ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को मार्ग दर्शन मे टीम बनाकर आरोपियो की पतारसी प्रारम्भ की गई । मुखबीर तंत्र सक्रिय किया गया एवं पूर्व नकबजन ,चोरो एवं संदेहियो से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास के एवं अन्य करीब 75-80 सीसीटीवी कैमरो के फुटैज चैक किये गये,जिसमे तीन लडके जिनकी उम्र करीबन 18 से 25 साल के मध्य है मन्दिर की ओर जाते हुए दिखे ।
पुलिस द्वारा उक्त तीनों संदिग्धों की तलाश प्रारंभ की गई, इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लडके संजय नगर पानी की टंकी के पास दिखे हैं। मुखबीर की सूचना पर से पुलिस थाना राऊ की टीम संजय नगर पानी की टंकी के पास पहुची पुलिस को देखकर आरोपी भगने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा पकडा गया। जिनका नाम पता पुछते अपना नाम 1. पियुष गुप्ता निवासी किशनंगज जिला इन्दौर 2. अर्पित गौतम निवासी महू जिला इन्दौर 3.हर्ष उर्फ केकु निवासी राऊ जिला इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर उनके कब्जे से मन्दिर की दानपेटी से चुराये गये 12840 रुपये जप्त किये गये ।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही उनसे अन्य घटनाओं आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

*पुलिस थाना राऊ द्वारा पूर्व में लोगो को आग्रह किया गया था आप अपने प्रतिष्ठान एवं घऱ के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये। जिसके परिणाम स्वरूप ही उक्त सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियो की गिरफ्तारी संभव हो सकी है*

कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,उनि कुवर सिंह बामनिया ,सउनि राजेन्द्र सिंह नायक ,सउनि महेन्द्र सिंह राजपूत , प्रआर.43 मुलायम, आर.503 राजु रावत,आर.3764 रामवीर आर.2229 मनोहर गेहलोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button