बड़वानी

फिल्ड स्टडी से सीखने को मिली टीम भावना और नेतृत्व क्षमता और बड़ी खोजने की प्रवृत्ति

बड़वानी के शहीद भीमा नायक कॉलेज के छात्रों ने फिल्ड स्टडी के जरिए व्यावहारिक अनुभव लिया, टीम भावना और नेतृत्व में निखार लाया।

बड़वानी: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मेजर विषय इतिहास के अंतर्गत हमने फिल्ड स्टडी की. चार, पांच और छह विद्यार्थियों के अलग-अलग दस से अधिक समूह बनाए गए. स्टडी के लिए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, समसामयिक, करियर आदि से सम्बन्धित विषय और क्षेत्र प्राप्त हुए. सिनोप्सिस बनवाई गई. मार्गदर्शनात्मक सत्र आयोजित हुए. फिल्ड पर जाकर सर्वे किया. तथ्य और जानकारी एकत्र की. इसके उपरान्त प्रतिवेदन बनाए और फिर उनकी प्रस्तुतियां दीं. इस प्रक्रिया से गुजरते हुए हमने टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, प्रस्तुति कौशल आदि सीखे और हमारी खोजने की प्रवृत्ति बढ़ी. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्रशिक्षित किये गए अन्वेषा शर्मा, जोया खान, कन्हैयालाल नरगांवे, प्रतिभा अलावे, सुहानी जमरे एवं फर्स्ट इयर अन्य विद्यार्थियों ने कहीं. करियर सेल प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत है.

यह है फिल्ड स्टडी

प्रशिक्षक डॉ मधुसूदन चौबे ने बताया कि एनईपी का एक मुख्य आस्पेक्ट फिल्ड स्टडी है. इसमें फर्स्ट इयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के समक्ष चार विकल्प रहते हैं- इंटर्नशिप, अप्रेंटिशशिप, कम्युनिटी इंगेजमेंट एंड सर्विसेस और फिल्ड प्रोजेक्ट. केवल फिल्ड प्रोजेक्ट करने का अवसर ग्रुप्स में मिलता है. शेष तीन प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा अलग-अलग किये जाते हैं. विद्यार्थी इनमें से किसी भी एक को चुन सकता है. फिल्ड प्रोजेक्ट चुनने का लाभ यह है कि इसमें समूह में व्यापक अध्ययन हो जाता है. कार्य का विभाजन हो जाता है. एक ग्रुप लीडर तय कर दिया जाता है. वह टीम में समन्वय करता है और कार्य को नियंत्रित करता है. निश्चित अंतराल पर उनकी प्रगति का आकलन किया जाता है. सुझाव दिए जाते हैं और संशोधन करवाए जाते हैं. प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सौ अंक भी निर्धारित होते हैं, जो उनके रिजल्ट का हिस्सा बनते हैं. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर देकर शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना है. फिल्ड स्टडी को सार्थक बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. विद्यार्थियों का सकारात्मक फीडबेक मिलने से उनकी रूचि का प्रमाण मिलता है. ये विद्यार्थी अभी फर्स्ट इयर में हैं. इन्हें सेकंड इयर और थर्ड इयर में भी फिल्ड स्टडी करने का अवसर मिलेगा. ये विद्यार्थी आगामी फिल्ड स्टडी को लेकर उत्साहित हैं. सहयोग वर्षा मुजाल्दे, कन्हैयालाल फूलमाली, अनुष्का शर्मा, डॉ. अंतिम मौर्य, दिव्या जमरे आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button