सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में संजयपाल मोरे को स्थानांतरण पर शाल-श्रीफल देकर दी भावभीनी विदाई

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी संजयपाल मोरे का स्थानांतरण, सेंधवा में विदाई समारोह में उमड़ा स्नेह

सेंधवा न्यायालय में 15 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद सहायक जिला अभियोजन अधिकारी संजयपाल मोरे का स्थानांतरण धार न्यायालय में हुआ। इस अवसर पर अभिभाषक संघ सेंधवा ने भव्य विदाई समारोह में उन्हें शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।


सेंधवा अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी संजयपाल मोरे का स्थानांतरण जिला न्यायालय धार में होने पर अभिभाषक संघ सेंधवा द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोरे को शाल, श्रीफल और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

4b61eec6 99af 426f 8cf5 868ba50efd53

कार्यक्रम में वरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं की उपस्थिति

कार्यक्रम में अभिभाषक संघ सेंधवा के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरिशंकर बालीचा, सचिव अश्विनी शर्मा, सह सचिव अतुल मंडलोई, वरिष्ठ अधिवक्ता मोरेश्वर देसाई, जफर अहमद शेख, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र पालीवाल, अजित सिंह खनूजा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मोरे के कार्यकाल की सराहना की।

15 वर्षों की सेवाओं को किया याद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरेश्वर देसाई, जितेन्द्र पालीवाल, शैलेन्द्र जोशी और अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने कहा कि मोरे का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा। उन्होंने अभियोजन अधिकारी के दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया और जूनियर अधिवक्ताओं के प्रति सहयोगी व्यवहार रखा।

सामाजिक सरोकारों में भी रहे सक्रिय

मोरे ब्रह्मकुमारी संस्थान सेंधवा से भी जुड़े रहे और कई सामाजिक आयोजनों में सहभागिता निभाई। अपने संबोधन में मोरे ने अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार जताया और 15 वर्षों के अनुभव साझा किए।

शुभकामनाओं के साथ दी विदाई

कार्यक्रम के अंत में संघ के सदस्यों ने शाल-श्रीफल भेंट कर मोरे को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संतोष सोनी, साजिद हुसैन, इंदिरा चौहान, उपेंद्र सोनी, राजेंद्र मोतियानी, शेखर बाथम, अलोक सोनी, सुमित सिंह कुशवाह, अभिषेक राठौड़, जया मेहता, विशाल चौबे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!