इंदौर के डॉ. प्रणव कुमार को लंदन में मिला चिकित्सा क्षेत्र का प्रतिष्ठित एफ आर सी एस फेलोशिप सम्मान

*इंदौर के डॉ. प्रणव कुमार को लंदन में मिला चिकित्सा क्षेत्र का प्रतिष्ठित एफ आर सी एस फेलोशिप सम्मान*
इंदौर — इंदौर के प्रसिद्ध स्पाइन सर्जरी कन्सलटंट डॉ. प्रणव कुमार को चिकित्सा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें हाल ही में आयोजित एक राजनयिक समारोह के दौरान इंग्लैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स द्वारा प्रदान किया गया।
यह फेलोशिप — फेलो ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (FRCS) — ऑर्थोपेडिक्स क्षेत्र में कार्यरत उन सर्जन्स को प्रदान की जाती है, जिन्होंने कठोर प्रशिक्षण और उच्च स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में उत्कृष्टता सिद्ध की हो। यह परीक्षा यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होती है और इसे दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण चिकित्सा परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसमें उत्तीर्ण होने का प्रतिशत अत्यंत कम होता है, जो इस उपलब्धि की महत्ता को और बढ़ाता है। यह उपलब्धि शैल्बी अस्पताल में कार्यरत डॉ कुमार के समर्पण और परिश्रम का प्रमाण है।