सेंधवा पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपी किए गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की थी धोखाधड़ी

सेंधवा। शहर पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से फुटलॉकर कंपनी में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 22 लाख 66 हजार 746 रुपए की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर 1 जुलाई को शहर थाने में धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बैंक खातों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने जोधपुर निवासी अनिल बिश्नोई और पाली निवासी भोपाल सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया। अनिल बिश्नोई के पास से 40 हजार रुपए नकद, 12 एटीएम कार्ड, 7 सिम और 4 मोबाइल जब्त किए गए। वहीं, भोपाल सिंह से 20 हजार रुपए, 6 एटीएम कार्ड, 2 सिम व 2 मोबाइल मिले।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने अपील की कि ठगी की स्थिति में तुरंत थाने में शिकायत करें या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।