श्रद्धा और भक्ति का संगम बनी जुलवानिया-ओंकारेश्वर कांवड़ यात्रा, 500 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

जुलवानिया। भाजपा जिला अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक अजय यादव के नेतृत्व में श्रद्धा से परिपूर्ण भव्य कांवड़ यात्रा ग्राम जुलवानिया से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई। इस धार्मिक यात्रा में 500 से अधिक कांवड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।
यात्रा में शामिल होने सेंधवा से भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, विजय स्वामी, विवेक छाबड़ा, सुनील शर्मा, त्रिलोक मालवीय, मनीष मालवीय, लालू भावसार सहित कई कार्यकर्ता कसरावद पहुंचे। सभी ने संयोजक अजय यादव का पुष्पमाला पहनाकर व श्रीराम गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया। यात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं ने लगभग 10 किलोमीटर तक पदयात्रा की।
इस अवसर पर खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी यात्रा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। संयोजक अजय यादव ने बताया कि वह बीते 18 वर्षों से निरंतर इस यात्रा का संचालन कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा व जलपान की पूरी व्यवस्था की गई है।