बड़वाह। रोड़ किनारे खड़ी मारुति वेन को आयशर वाहन ने मारी टक्कर…सभी यात्री नर्मदा स्नान कर लौट रहे थे घर…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ शासकीय महाविद्यालय के पास शुक्रवार सुबह रोड़ किनारे खड़ी मारुति वैन को सामने से आ रहे तेज रफ्तार आयशर वाहन ने टक्कर मार दी।
वैन में बैठे सभी यात्री नर्मदा स्नान कर बड़वाह लौट रहे थे। जिसमें सात यात्री बैठे हुए थे। आयशर वाहन ने टक्कर इतनी तेज मारी कि मारुति वैन रोड़ के एक साइड से दूसरे साइड जा पहुंची।
वाहन की हालत देखने पर घटना बड़ी लग रही है, लेकिन गनीमत रही कि चार लोगों को सिर हाथ व पैरों में चोटे आई है। मारुति वैन मे सवार राज कुमार चौरसिया उर्फ मुन्ना, कल्लू वर्मा, रमा बाई तवर, लक्ष्मी बाई चंद्रवंशी को चोटे आई है।
घटना के बाद सभी को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
मारुति वैन में सवार घायल राज कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह नर्मदा स्नान कर बड़वाह आ रहे थे वहीं कालेज के सामने रेवा नगर के रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर एक महिला को उतार रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार आयशर ने टक्कर मार दी।