सेंधवामुख्य खबरे

167 धावकों ने लगाया दौड़ में दम, सेंधवा में गूंजा ‘स्वस्थ युवा – सुरक्षित भारत’ का संदेश

सेंधवा पुलिस की अनूठी पहल: 'नशे से दूरी' के संदेश के साथ मैराथन दौड़ का आयोजन

सेंधवा। पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर व एसडीओपी अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में सेंधवा शहर पुलिस ने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ संदेश के तहत 18 जुलाई को मैराथन दौड़ का आयोजन किया। दौड़ पीजी कॉलेज से शुरू होकर थाना सेंधवा शहर तक निकाली गई, जिसमें 167 धावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि मैराथन में विजय सापले ने प्रथम, प्रवीण मोरे ने द्वितीय, राकेश बिल्लौरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर विजेता बने। आयोजन प्रमुख पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की आदतों से बचाना, समाज को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं सामूहिक प्रयासों से नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना है। पुरस्कार वितरण के पश्चात् समस्त उपस्थित नागरिको को नशे की आदत से दुर रहने हेतु संकल्प दिलाया गया। सभी विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र तथा समस्त प्रतिभागियों को मेडल एवं सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सेल्फी पॉइंट से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करने हेतु बताया गया।

थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि आयोजन में डॉक्टर्स, ‘हम सायकल वाला ग्रुप’, सेल्फ डिफेंस टीम, एनसीसी, एनएसएस, रोटरी क्लब समेत कई संस्थाओं ने सहयोग किया। डॉक्टर एम.के. जैन ने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए हर पंद्रह दिन में एक नशे के शिकार का निःशुल्क इलाज करने की घोषणा की।

नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी समेत अनेक गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आयोजन के बाद प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और ‘नशा छोड़ने’ का संकल्प दिलाया गया। पुलिस प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इसे ‘स्वस्थ युवा – सुरक्षित भारत’ की दिशा में सशक्त कदम बताया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button