सेंधवा
सेंधवा: प्रोफेशनल स्टडीज कॉलेज में सरजन, आम व औषधीय पौधों का रोपण

सेंधवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज चाटली (सेंधवा) महाविद्यालय में आज पौधा रोपण किया गया, जिसमे मोरिंगा (सरजन) के पौधे लगाये गए l इसके अलावा कई औषधीय पौधे भी रोपे गए l आम की विभिन्न प्रजातिया जैसे मालदा, लंगड़ा,दसहरी,बादाम आदि के पौधो का रोपण किया गया इस अवसर पर डॉ. अशोक वर्मा (आब्जर्वर),मीरा नवराय, प्रबंधक हेमंत शिंदे, गौरव यादव ,विकास वर्मा ,कासिफ खान ,हिमांशु पाटील ,रमीज शेख ,गेंदराम किराडे,जमनालाल,मुन्ना आदि स्टाफ उपस्थित रहा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अभय पाण्डे की अनुमति के पश्चात नवग्रह वाटिका का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है l