बड़वानीमुख्य खबरे

रेलवे स्थायी समिति के जम्मू-कश्मीर दौरे में डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की सक्रिय सहभागिता

रेलवे नेटवर्क विस्तार और पर्यटन को लेकर डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने रखे अहम सुझाव

बड़वानी। रमन बोरखड़े। भारतीय संसद की रेलवे स्थायी समिति के जम्मू-कश्मीर दौरे में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने रेल विकास, पर्यटन और नेटवर्क विस्तार पर अनेक सुझाव देते हुए परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया।

भारतीय संसद की स्थायी समिति (2024-25) का जम्मू-कश्मीर के कटरा और श्रीनगर में आयोजित चार दिवसीय अध्ययन दौरा आज 17 जुलाई 2025 को संपन्न हो रहा है। इस अध्ययन दौरे में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सक्रिय सहभागिता निभाई और रेलवे के विकास एवं विस्तार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव रखे। दौरे का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निरीक्षण, रेल सुरंगों और पुलों के निर्माण एवं रखरखाव की स्थिति का आकलन, रेलवे नेटवर्क के विस्तार तथा जम्मू-कश्मीर में रेलवे आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार-विमर्श करना रहा।

दौरे की शुरुआत 14 जुलाई को कटरा से हुई थी, जहां डॉ. सोलंकी ने जीएम नॉर्दर्न रेलवे, सीएमडी आरवीएनएल और एनएचएआई के अध्यक्ष के साथ अनौपचारिक चर्चा की और रेल सुरंगों, पुलों और सड़क ओवरब्रिज/अंडरब्रिज के निर्माण और रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने चिनाब और अंजी खड रेलवे पुल का भी निरीक्षण किया। अगले दिन उन्होंने माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन का दौरा कर वहां की सार्वजनिक सुविधाओं का जायजा लिया और वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रीनगर के लिए प्रस्थान किया।

श्रीनगर में डॉ. सोलंकी ने पूर्वोत्तर और केंद्रशासित प्रदेशों में रेलवे नेटवर्क के विस्तार, यूएसबीआरएल परियोजना की प्रगति तथा रेलवे की सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों (राइट्स, रेलटेल, आईआरएफसी आदि) की भूमिका जैसे विषयों पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। दौरे के अंतिम दिन आज 17 जुलाई को रेलवे आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी व्यापक चर्चा की जा रही है।

डॉ. सोलंकी ने उम्मीद जताई कि इस अध्ययन दौरे से प्राप्त अनुभव और सुझाव भारतीय रेलवे की नीतियों और योजनाओं को नई दिशा देंगे तथा जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में रेलवे के माध्यम से विकास और पर्यटन को गति मिलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button