कोरोना काल में निराश्रित हुए 18 बच्चों के लिए कालानी नगर आश्रम में भोजन सेवा

इंदौर । कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता दिवंगत हो गए, वे बच्चे अब कालानी नगर स्थित उन्मुक्त मानव आश्रम पर रह रहे हैं। अंजनि नगर स्थितत पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत रविवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सोगानी, अशोक टोंग्या, ऋषभ पाटनी एवं अन्य सदस्य महिला मंडल की श्रीमती सरोज गोधा, रीता पाटनी, निर्मला गंगवाल, संगीता मोदी, कल्पना रामावत, उषा पाटोदी एवं कविता जैन के साथ मानव आश्रम पहुंचे और वहां रहने वाले ऐसे 18 बच्चों और 10 बुजुर्गों के साथ भोजन किया। महिला मंडल की बहनें भोजन अपने साथ ले गई थीं। उन्होंने बच्चों एवं बुजुर्गों से उनकी जरूरतों के बारे में पूछताछ कर आश्वस्त किया कि अन्य जरूरतें भी पूरी की जाएंगी।
प्रचार मंत्री ऋषभ पाटनी ने बताया कि बियाबानी एवं क्लाथ मार्केट हास्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए बिस्किट, फल का वितरण कर ज्यूस की सेवा भी की जाएगी। 13 जून को सुबह 6.30 बजे मंदिर के प्रथम तल पर शांतिनाथ विधान, रात्रि 7.30 बजे दीप अर्चना एवं प्रश्न मंच, 14 जून को सुबह 7 बजे से 24 घंटे का अखंड भक्तामर स्त्रोत पाठ एवं पार्श्वनाथ वेदी, 15 जून को सुबह 6.30 बजे से भगवान के अभिषेक एवं भक्तामर विधान तथा बोली द्वारा शांतिधारा, पंच बालयति भगवान का अभिषेक पाठ का समापन एवं भक्तामर विधान का शुभारंभ औऱ अभिषेक के आयोजन होंगे। अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात प्रभावना वितरण भी होगा। संध्या को आरती सजाओ स्पर्धा भी होगी।