सेंधवा

सेंधवा। सेंधवा स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 37वें और प्रदेश में 35वें स्थान पर, नपा अध्यक्ष ने जताया आभार

कम संसाधनों में भी सेंधवा नगर पालिका ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, जनता के फीडबैक ने दिलाई राष्ट्रीय पहचान

सेंधवा। रमन बोरखड़े। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सेंधवा नगर पालिका ने 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले नगर पालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर देश में 37वां और प्रदेश में 35वां स्थान प्राप्त किया है। नगर पालिका को स्टार रैंकिंग में 3 स्टार तथा ओडिएफ श्रेणी में प्लस प्लस सर्टिफिकेट मिला है। यह उपलब्धि बड़वानी जिले में सेंधवा को सर्वाेच्च स्थान पर पहुंचाती है।

संसाधनों की कमी के बावजूद उत्कृष्टता
नगर पालिका परिषद सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि सीमित संसाधनों और बड़ी नगरपालिकाओं के मुकाबले प्रतिस्पर्धा के बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले 50 हजार से 1 लाख आबादी तक की नगरपालिकाओं की श्रेणी थी, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 3 लाख तक कर दिया गया, जिससे बड़े शहरों से प्रतिस्पर्धा में सेंधवा थोड़ा पिछड़ा। फिर भी देश की 824 नगर पालिकाओं में 37वां स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि है।

निराशा नहीं, मिशन 2025 का संकल्प
सीएमओ मधु चौधरी ने कहा कि नगर पालिका की पूरी टीम पुनः नंबर एक स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की योजना तैयार की जा रही है। वहीं, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि परिणाम संतोषजनक हैं और निराश होने की आवश्यकता नहीं। उन्होंने स्वच्छता मिशन 2025 की तैयारियों की शुरुआत का आह्वान किया है।

जनता का फीडबैक बना जीत की कुंजी
अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने सेंधवा की जनता का विशेष आभार जताया, जिन्होंने फीडबैक में पूरे देश में सेंधवा को सर्वाेच्च स्थान दिलाया। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की कि वे स्वच्छता मिशन में अपना योगदान दें ताकि अगली बार सेंधवा नंबर एक पर आ सके।

एक नजर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सेंधवा नगर पालिका को देश में 37वां और प्रदेश में 35वां स्थान
स्टार रैंकिंग में 3 स्टार और ओडिएफ प्लस प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त
कम संसाधनों में भी नगर पालिका ने बड़े शहरों को दी टक्कर
जनता के फीडबैक में सेंधवा ने देशभर में सर्वाेच्च स्थान पाया
मिशन 2025 में सेंधवा को नंबर एक बनाने की तैयारी शुरू

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button