खरगोन पुलिस का बड़ा खुलासा: 62 मोबाइल व किराना चोरी का आरोपी धराया, लाखों का सामान बरामद
सीसीटीवी, मुखबिर और मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुली चोरी की गुत्थी, पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम

खरगोन पुलिस ने जवाहर मार्ग स्थित मोबाइल और किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी उमेश उर्फ फटफटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब 14.61 लाख रुपये का चोरी का सामान जब्त किया है।
खरगोन पुलिस ने शहर के जवाहर मार्ग स्थित मोबाइल और किराना दुकान में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर अपराधी उमेश उर्फ फटफटी पिता आत्माराम यादव निवासी ग्राम सेल्दा, थाना भीकनगांव को गिरफ्तार कर उसके पास से 62 मोबाइल फोन सहित किराना सामग्री जब्त की है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 14,61,922 रुपये आंकी गई है।
पुलिस को मिले वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा और पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रुहल और एसडीओपी रोहित लखारे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
घटना का संक्षिप्त ब्यौरा
13 जुलाई 2025 को फरियादी आयुष निवासी जवाहर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय अज्ञात आरोपी ने शटर तोड़कर उसकी मोबाइल दुकान से विवो कंपनी के मोबाइल, रिपेयरिंग मोबाइल, पेन ड्राइव, चार्जर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। उसी रात पास में ही किराना दुकान से भी तेल के 10 डिब्बे, चना दाल के 3 कट्टे सहित 25,500 रुपये का सामान चोरी हुआ था। दोनों घटनाओं में कोतवाली में अलग-अलग अपराध क्रमांक दर्ज किए गए।
पुलिस की रणनीति और आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कैमरे में दिखे संदिग्ध के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार, संदिग्ध का हुलिया उमेश उर्फ फटफटी से मेल खा रहा था। पुलिस ने उसे ग्राम सेल्दा से पकड़ा और मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के आपराधिक रिकार्ड और टीम की सराहना
उमेश उर्फ फटफटी पर पहले से भी भीकनगांव, मेनगांव और गोगावा थानों में चोरी व नकबजनी के कुल 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने सफल कार्यवाही के लिए टीम को 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। इस पूरी कार्यवाही में एसडीओपी रोहित लखारे, थाना प्रभारी बीएल मंडलोई सहित राजेन्द्र सिरसाठ, करनराजसिंह जौधा, दीपक भालसे सहित अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।