सेंधवा
सेंधवा में शोर मचाने वाली बुलेट पर पुलिस की सख्ती

सेंधवा। शहर में लगातार मिल रही कानफोड़ू साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना सेंधवा शहर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। क्षेत्र में कई दिनों से ऐसे वाहनों के तेज व अवैध शोर से लोग परेशान थे।
इसी क्रम में पुलिस थाना सेंधवा शहर की टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक को रोका, जिसकी गाड़ी में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा था। पुलिस ने मौके पर ही उक्त मोटरसाइकिल का साइलेंसर निकलवाया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक का चालान बनाकर जुर्माना वसूला।
पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को सख्त हिदायत देते हुए समझाइश दी कि आगे से इस प्रकार का गैरकानूनी साइलेंसर नहीं लगाया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने स्पष्ट किया कि शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।