सलीम खान ने सिखाई बाइक राइडिंग, सलमान बोले- अब सड़क पर नहीं, फार्महाउस ट्रैक पर चलाता हूं बाइक

सलमान खान इन दिनों ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म को लेकर व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने इंडियन सुपरक्रॉस इवेंट में पिता सलीम खान संग बिताए बचपन के किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कैसे बचपन में पिता ने साइकिल सिखाई और बुखार में बाइक से फार्महाउस पहुंचते वक्त दो बार गिरे थे।
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान ने खुद खुलासा किया कि यह फिल्म बेहद फिजिकली डिमांडिंग है और इसे अगले साल जनवरी 2026 में रिलीज किया जाएगा। ‘सिकंदर’ के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पिता संग बचपन की यादें साझा कीं
हाल ही में सलमान खान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने पिता और मशहूर लेखक सलीम खान संग जुड़ी यादें साझा कीं। सलमान ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें 25 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर साइकिल दिलाई थी। चार-पांच साल की उम्र में उन्होंने पहली बार साइकिल चलाई। जब पीछे मुड़कर देखा तो पिता पहले ही छोड़ चुके थे।
बुखार में बाइक से पहुंचे पिता को मनाने
सलमान ने बताया कि एक बार जब उन्हें लगा कि पिता नाराज हैं तो तेज बुखार में बिना हेलमेट बाइक लेकर फार्महाउस निकल पड़े। रास्ते में बाइक फिसली और वह घायल हो गए। फिर भी पिता को मनाने पहुंचे। सलीम खान ने जब चोट देखी तो बोले- “तुझे बाइक चलानी नहीं आती?” इसके बाद उन्होंने अपनी Triumph Tiger 100 बाइक निकालकर खुद चलाकर दिखाई।
फार्महाउस के ट्रैक पर ही चलाते हैं बाइक
सलमान ने बताया कि अब वह बाइक सड़क पर नहीं, बल्कि फार्महाउस में बने खास ट्रैक पर चलाते हैं। उन्होंने कहा कि अब जंप भी नहीं करते क्योंकि चोट लगने पर शूटिंग रुक सकती है। सलमान ने हंसते हुए कहा कि उस घटना में काफी चोटें आई थीं, लेकिन हड्डी नहीं टूटी।