मध्यप्रदेश में मानसून का असर जारी, भारी बारिश से डैम ओवरफ्लो, अलर्ट जारी
12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई बड़े डैम के गेट खुले, जलस्तर बढ़ा

मध्यप्रदेश में पिछले एक महीने से तेज बारिश का दौर जारी है। शहडोल के बाणसागर और बैतूल के सतपुड़ा डैम के गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से पीथमपुर में दीवार गिरने से बच्ची की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार और गुरुवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, दतिया सहित कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर-जबलपुर में 9 घंटे में 1.1 इंच पानी गिरा। वहीं पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में 0.75 इंच और दतिया में आधा इंच से अधिक बारिश हुई।
लगातार बारिश के चलते शहडोल स्थित बाणसागर डैम के 8 गेट खोल दिए गए। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 5 गेट 2 फीट तक खोले गए। उर नदी समेत अन्य जलस्रोतों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। जोहिला, बरगी समेत कुल 54 बड़े बांधों में पानी भर चुका है।
भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद
मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 4.5 इंच तक पानी गिर सकता है। डिंडौरी में भारी बारिश के कारण कलेक्टर नेहा मारव्या ने सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
भोपाल, इंदौर में बदला मौसम
भोपाल में दिनभर उमस के बाद शाम को मौसम बदला और रात में हल्की बारिश हुई। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सीधी, बालाघाट, शहडोल, शिवपुरी, डिंडौरी, मऊगंज, बैतूल, आलीराजपुर समेत अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।
तापमान का हाल
श्योपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज हुआ। खजुराहो में 33.4 डिग्री, उज्जैन में 33, दतिया में 32.9 और सतना में 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल में 32.3, ग्वालियर में 31.5, इंदौर में 30.1 और जबलपुर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश ने ली बच्ची की जान
पीथमपुर में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान की दीवार बारिश के कारण गिर गई। हादसे में दो माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गए। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया।