शहर को स्वच्छ बनाने सड़क पर उतरे हम साइकिल वाले ग्रुप और नपा का सफाई अमला
सेंधवा के मुख्य बाजारों में सफाई अभियान, अब लापरवाही पर होगी चालानी कार्रवाई

सेंधवा। सेंधवा में सफाई अभियान के तहत नगर पालिका के सफाई अमले और हम साइकिल वाले ग्रुप ने शहर के मुख्य बाजारों में रैली निकाली। दुकानदारों को साफ-सफाई के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी गई। लापरवाही पर चालानी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
नगर पालिका के सफाई विभाग और हम साइकिल वाले ग्रुप ने श्स्वच्छता की शुरुआत मुझसे सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को शहर के मुख्य बाजारों में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली मोतीबाग चौराहा से शुरू होकर श्याम बाजार, छोटी मस्जिद, राम बाजार तक निकाली गई। इस दौरान व्यापारियों को दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने, कचरा समेटने और ट्रैफिक बाधित करने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित करने की चेतावनी दी गई।
नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी मोहन धमोने ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे ग्राहकों को वाहन सफेद पट्टी के अंदर लगाने के लिए प्रेरित करें। अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी। साथ ही, दुकान बंद होने के बाद रात्रि में सड़कों पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। दुकानदारों से कहा गया कि कचरा बोरों या डस्टबिन में इकट्ठा कर सुबह कचरा वाहन में ही डालें।
नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई ने शहरवासियों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां सुधार नहीं होगा वहां चालानी कार्रवाई निश्चित है। सफाई विभाग और साइकिल ग्रुप के इस सामूहिक प्रयास को शहरवासियों की भी भागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। इस दौरान हम साइकिल वाले ग्रुप के सदस्य सतीश वाघ, दिलीप झवर, पंडित मुन्ना शास्त्री, मनोज सोहनी, विजेंद्र गोयल, निलेश भावसार, गणेश निकम, सोनू कानूनगो, कुशल शर्मा, प्रमोद सिवहल, चेतन कानूनगो, प्रवीण बुद्धदेव, अमन गर्ग, डॉ. अश्विन जैन, अभिषेक पाटीदार, भारत बुद्धदेव, चंदन धामोने, अनिल दावर, चंदन डुडवे सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।