बड़वाह। लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह….लायंस क्लब में नए सदस्यों ने ग्रहण की सदस्यता…

कपिल वर्मा बड़वाह। लायनवाद ने सिखाया कि विश्व में प्रेम, शांति और मित्रता के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा केसे की जाती हैं।
उक्त उदगार लायनवाद में सेवा के क्षेत्र में सितारे लायन डॉ. कुलभूषण मित्तल गेट एरिया वाइस लीडर ने बड़वाह के निजी गार्डन में आयोजित लायंस क्लब बड़वाह सिटी, बड़वाह नर्मदा और पिपल्या मां नर्मदा जी के क्लबों के शपथ ग्रहण दिलाते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा की आज विश्व में लायंस क्लब नंबर 1 एनजीओ हैं। लायन रणवीर सिंह चावला पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने उत्प्रेरक उदबोधन में लायंस संगठन में पीड़ित मानवता की सेवा ही लायंस परिवार का कर्तव्य हैं।
इस अवसर पर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायन राम जाट द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपस्थित रहे।
संयोजक लायन डॉ.जेपी चोहान ने बताया की इस अवसर पर निमाड़ क्षेत्र से स्थापित लायन लीडर नारायण बाहेती, रीजन चेयरपर्सन राजीव मालवीय, झोन चेयरपर्सन लायन सीमा जैन, प्रेरणा दुबे, राजीव शर्मा, सुरेश खनुजा, डॉ. आर.एस.देसाई अनीता भागचंद जैन, घनश्याम वाधवा, ओमप्रकाश अग्रवाल, संजय गंगराडे, पवन दीक्षित, डॉ. सुरेश रांका, अजय निर्मला मिश्रा, विजय मिश्रा, ओपी सोलंकी ला संजय गुप्ता, अनिल चौधरी, जाकिर हुसैन, प्रियंका गुजराती बडवाह से मोहनसिंह सलूजा, छोटेलाल चौधरी, प्रीतमसिंह भाटिया, कैलाश पुरोहित, राजेंद्र सोनी, गुरदीपसिंह भाटिया, एनके परिहार, डॉ. आरिफ खान, डॉ. एनएस वर्मा, हेमंत सोनी, प्रोफ़ेसर रमेश जाँचपुरे उपस्थित रहे।
डॉ. आशा चौहान ने सभी लायन को सहज योग ध्यान कराया। डॉ. के यादव, राजेश प्यासे, ललित जैन गोविन्द गौर, हरिप्रसाद वर्मा, राजकुमार नामदेव, अंतिम प्रेमचंद जैन, वी.वी. जोशी अंतिम जैन और तीनो क्लबों की कार्यकारणीयों ने अपने दायित्वों की शपथ ली।
इस अवसर पर नए सदस्यों के रूप में बड़वाह के समाजसेवी राजेंद्र जोशी और संतोष कुमार जैन ने लायंस की सदस्यता ग्रहण की। लायन बाबूलाल महाजन ने आभार व्यक्त किया।
डॉ.ओपी टेगर और लायन भावना प्यासे लायन डॉ.जेपी चौहान ने संचालन किया।