.
इंदौर

नशा केवल शरीर को ही नहीं, पूरे परिवार, समाज और देश को प्रभावित करता है।

सिक्का स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

.

सिक्का स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
इंदौर। सिक्का सीनियर सेकंडरी स्कूल नं. 02 में आज विद्यार्थियों के मध्य “नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ एवं सशक्त भविष्य की ओर प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विजय नगर, इंदौर सहायक थाना प्रभारी  अजय सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे की विभिन्न प्रकार की लतों (जैसे तंबाकू, शराब, ड्रग्स आदि) से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। नशा सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक विनाश की ओर बढ़ता कदम है। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुजा एस. मैथ्यू ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि – “नशा केवल शरीर को ही नहीं, पूरे परिवार, समाज और देश को प्रभावित करता है। विद्यार्थी जीवन में नशे से दूर रहकर ही उन्नति की ओर बढ़ सकता है।” इस अवसर पर उप प्राचार्य श्रीमती प्राची गर्ग और समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शानदार संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका रेवती सोनी द्वारा किया गया ।
विद्यालय परिवार द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास हो और वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!