मध्यप्रदेशखरगोनधर्म-ज्योतिष

बड़वाह। नीलकंठ यात्रा का 12 वां वर्ष…जगह किया पौधा रोपण…विधायक बोले नीलकंठ कावड़ यात्रा देश के विभिन्न प्रांतों में विराजमान द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित…

कपिल वर्मा बड़वाह। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर नीलकंठ कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा बड़वाह विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में निकाली गई। जिसका यह 12 वां वर्ष है।

विधायक ने कहा कि नीलकंठ कावड़ यात्रा देश के विभिन्न प्रांतों में विराजमान द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित हैं। कावड़ यात्रा बेड़िया के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर बोल बम और ओंकार महाराज की जय के उद्घोष के साथ तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई।

IMG 20250715 WA0004

कावड़ यात्रा के दौरान विधायक और साथी कावड़ियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक ने मार्ग में मूर्छित हालत में मिली एक गाय को जल पिलाकर स्वस्थ किया।

कावड़ यात्रा के दौरान मार्ग में ग्राम सताजना, चितावद बड़ूद, एकता नगर, सनावद,इनपुनऔर कोठी में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रियों का भावभीना अभिनंदन किया। विधायक ने ओंकारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन कर देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

IMG 20250715 WA0020

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल, दिनेश शर्मा, गोविंद बिर्ला, दिलीप पटेल, मोहित यादव, पदम बिर्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर,सोहन यादव,धर्माचार्य पं.संजय पाठक, जय करोड़ा, संजय राठौर, श्याम ठाकुर,मनोज जैन, अनिल अजमेरा, नीरज बेसवार, शुभम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कावड़ यात्री उपस्थित थे।

IMG 20250715 WA0006

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!