मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में गुरुजनों का सम्मान, शास्त्रीजी की कूटनीति का प्रेरक प्रसंग रहा केंद्र में

गुरु के महत्व पर आयोजन, सेंधवा में अतिथियों ने रखे विचार और किया सम्मान समारोह

 सेंधवा। रमन बोरखड़े। नगर में आयोजित एक सम्मान समारोह में गुरुजनों के सम्मान के साथ-साथ भारतीय राजनीति की गूढ़ कूटनीति पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर एच.डी. वैष्णव के संबोधन से हुई, जिन्होंने गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि गुरु का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही व्यक्ति को जीवन की ऊँचाइयों तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई गुरु अवश्य बनाना चाहिए।

राजनीति के तीन सूत्र याद रखे आपका राजनीति जीवन सार्थक हो जाएगा । यह तीन सूत्र में सरलता, सहजता व सतर्कता रहनी चाहिए । जनता के लिए आप सरलता से मिले उनके लिए आप सहज रहे ताकि वह अपनी समस्या आसानी से आपके साथ शेयर कर सके इसके साथ ही आप सतर्कता भी रहे ताकि कोई आपका उपयोग कर मूर्ख ना बना जावे । इन बातों को ध्यान में रखे आप जनता के बीच हमेशा बने रहेंगे । उक्त बात प्रोप्रेसर कालूराम शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान नपा जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर साढ़े 12 बजे व्यक्त किए ।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राजनीति में हमेशा कूट नीति अपनाई जाती है एक समय जब लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में हार पहनाते समय पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान ने अपने बड़े कद के होने घमंड दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान का कद बहुत बड़ा है कहते हुए छोटे कद शास्त्रीजी को झुक कर हार पहनाया इस पर शास्त्रीजी ने बड़ी शालीनता के साथ जवाब देते हुए कहा कि है हम भी यही चाहते कि भारत के सामने सभी झुक कर सम्मान करे । यह होती कूटनीति सामने वाले को उसी के लहजे में जवाब देना ।

पूर्व प्रो. एच डी वैष्णव ने कहा कि सनातन से मानव प्राणी में हमेशा गुरु को महान बताते हुए हर व्यक्ति को गुरु बनाना ही चाहिए । गुरु के आशीवार्द व मार्गदर्शन से इंसान उच्चाइयों पर पहुंचता है ।जीवन में उतर चढ़ाव आते रहते है आप दृढ़ संकल्प व गुरु के आशीर्वाद से हर परेशानियों का सामना कर ऊंचाइयों प्राप्त की जाती है । पूर्व प्रधान अध्यापक मोहनलाल दुबे ने भी आशीष वचन दिए ।

मंडल अध्यक्ष राहुल पवार ने अथिति गुरु जानो का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया । मंडल के महामंत्री रामेश्वर पालीवाल, सुनील शर्मा व भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मामा ने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम के जिला प्रभारी विवेक तिवारी ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान इस अवसर पर जिला मंत्री गणेश राठौर, रोहित गर्ग, विक्की छाबड़ा, ज्योत्सना अग्रवाल, श्याम पाटिल, अनीता धामोने, नंदा गुर्जर, विक्की वर्मा, सुनील भिण्डा़, दिलीप मंगल, प्रकाश ठक्कर, लवनित पालीवाल, दीपक पाटिल, ललित मालवे, देवेश सोनी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button