सेंधवा: लायंस कॉन्वेंट स्कूल में गुरु पूर्णिमा परंपरा से मनाया गया श्रद्धा का पर्व
सेंधवा में गुरु पूर्णिमा पर भावनात्मक प्रस्तुतियों से गूंजा लायंस कॉन्वेंट स्कूल परिसर

सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व परंपरा और श्रद्धा से मनाया गया। वेदव्यास और देवी सरस्वती की प्रतिमा पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्र-छात्राओं ने गुरु वंदना, नाटिकाएं और उद्बोधनों के माध्यम से गुरु की महिमा का संदेश दिया। प्राचार्य व अतिथियों ने गुरुजनों का आभार जताया।
लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा में गुरुजनों के प्रति श्रद्धा निष्ठा का महापर्व गुरु पूर्णिमा परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में वेदों के जनक आदिगुरू महर्षि वेदव्यास और देवी सरस्वती की प्रतिमा के पूजन माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने सुमधुर गुरु वंदना की प्रस्तुति दी। विद्यालय के शिक्षको के साथ-साथ छात्रा नीरल शर्मा,एवं अक्षिता चौहान ने भी अपने उद्बोधन में पर्व की महत्ता और अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता स्नेह और उनके द्वारा दी गई शिक्षा के लिए समस्त गुरु जनों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही लघु नाटिका गुरू एक प्रकाश पुंज के माध्यम से जहाँ शिष्य और गुरू का एक दूसरे के लिए त्याग और समर्पण के संदेश को दिखाया तो प्री प्रायमरी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्राचीन भारतीय संस्कृति की ऋषि परम्परा,गुरूकुल और जीवन मूल्यों के संदेश तथा जीवन में गुरू के महत्व को बहुत भावपूर्ण नाटिका के मंचन से सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में गुरू पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों से कहा की जीवन में गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं। हमारे प्रथम गुरु अपने माता-पिता है उनका आदर सम्मान करें गुरु पर्व की सार्थकता भी इसी में है। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डा.अतुल पटेल तथा क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने भी लायंस कान्वेंट के समस्त गुरुजनों के समाज पर किए गए उपकारों के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए गुरूपूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएँ दी।