मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा की ध्वनि नागड़ा ने B.Pharma+MBA में प्रथम श्रेणी हासिल कर बढ़ाया जैन समाज का मान

सेंधवा। नगर की महावीर कॉलोनी निवासी और जैन समाज की होनहार बेटी ध्वनि अभय नागड़ा ने मुंबई स्थित विले पार्ले के नरसी मोनजी कॉलेज से B.Pharma + MBA की डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर समाज और नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जैन समाज के पदाधिकारियों और समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ध्वनि को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। परिजनों ने बताया कि ध्वनि की इस सफलता के पीछे उसकी मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास का योगदान है।
