मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में बुलेट बाइक के तेज़ साउंड पर कार्रवाई, पुलिस ने निकाला साइलेंसर

सेंधवा। थाना सेंधवा शहर क्षेत्र में तेज आवाज़ (कानफोड़ू) वाले साइलेंसर से लैस बुलेट मोटरसाइकिलों की शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक बाइक सवार को रोका और मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसका चालान बनाते हुए बाइक से अवैध साइलेंसर को निकलवाया।
पुलिस ने बाइक चालक को कड़ी समझाइश दी और चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की हरकत दोहराई गई तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि नागरिकों की शांति भंग करने वाले ऐसे मॉडिफाइड वाहनों पर निगरानी जारी रहेगी।