लायंस कान्वेंट के विद्यार्थियों को सुयश

सेंधवा। सीबीएसई स्कूलों के संगठन निमाड़ सहोदय ग्रुप के द्वारा वर्ष 2025 की हायर सेके.स्कूल परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्कार एकेडमी ठीकरी में आयोजित इस समारोह में बड़वानी,धार और खरगोन जिले की 40 विद्यालयों के 170 मेधावी विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सम्पूर्ण बड़वानी जिले में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले लायंस कान्वेंट स्कूल के जिला टॉपर्स अनमोल अग्रवाल (कामर्स) तथा अनंतराज श्रीवास्तव(ह्यूमिनिटीज)के साथ-साथ यशस्वी राठौर,परिधि शर्मा,प्रियांशी यादव,राशि अग्रवाल,भागवन्ती नामदेव,अदनान मकरानी,सौम्य पालीवाल,अनन्या सोनी,दर्शना जोश,शुभ अग्रवाल,प्रणव सोनी, ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इन प्रतिभाओं को स्मृति-चिह्न और प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव था बल्कि उनके कठिन परिश्रम,आत्मविश्वास और अध्ययन के प्रति पूर्ण समर्पण को नमन करने का मंच था।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल,क्लब के समस्त पदाधिकारियों,स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत,स्कूल स्टाफ सहित उनके अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।