सेंधवा: पुलिस ने पकड़ी अब तक की सबसे बड़ी शराब तस्करी, ट्रेलर से 61 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
सेंधवा में मक्के की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस की कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार

सेंधवा। रमन बोरखड़े।बड़वानी पुलिस ने सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी शराब तस्करी का खुलासा किया है। मक्के की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही ₹61.62 लाख की अंग्रेजी शराब ट्रेलर से जब्त की गई। दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ट्रक व सामग्री भी जप्त की गई।
मुखबिर की सूचना और त्वरित घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 6 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर ट्रक (क्रमांक जीजे-10-टीटी-7288) में अजमेर से मक्का की बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में शराब भरकर मंदसौर, इंदौर व धूलिया (महाराष्ट्र) से होते हुए गुजरात भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी ने टीम गठित की और एबी रोड पर गोई नदी पुल के पास नाकाबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध ट्रक आते ही पुलिस ने उसे रोका और सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
आरोपियों की पहचान और शराब की बरामदगी
पूछताछ में ट्रक सवारों ने अपना नाम लखन पिता करमल पोरिया, निवासी आदित्यपारा, थाना भानवड़, जिला पोरबंदर (गुजरात) और अमरा पिता राजा भाई कोडि यातर, निवासी भानवड़, जिला देवभूमि द्वारका (गुजरात) बताया। तलाशी के दौरान मक्के की 50 बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की 545 पेटियाँ मिलीं, जिनमें रॉयल चौलेंज (138), मैकडॉवेल (143), रॉयल स्टैग (63), टूबोर्ग बियर (45), ऑल सीज़न (32), आफ्टर डार्क ब्लू (28), स्टैंडले (36), ग्रीन लेबल (38) और रशियन नाइट (22) ब्रांड्स शामिल हैं। शराब की कुल मात्रा 5040 बल्क लीटर और अनुमानित कीमत ₹61,62,000/- आंकी गई है।
अन्य जप्त सामग्री और एफआईआर विवरण
कार्रवाई के दौरान ट्रेलर ट्रक (अनुमानित कीमत ₹10 लाख) और मक्के की 50 प्लास्टिक की बोरियाँ भी जब्त की गईं। कुल जप्त सामग्री की कीमत ₹71,62,000/- आंकी गई है। थाना सेंधवा ग्रामीण में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 368/25 के तहत धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, एएसआई आशीष पंडित, प्रधान आरक्षक विनोद मीणा, तरुण राठौर और आरक्षक कुलदीप भट्ट, पंकज पुरोहित, दिलीप कनौज की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक की सराहना और निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने इस कार्रवाई में शामिल समस्त पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बड़वानी पुलिस प्रतिबद्ध, सतर्क और सजग रहते हुए कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए संकल्पबद्ध है।