सेंधवा

सेंधवा। ऑपरेशन सायबर के तहत महिला के खाते में लौटाए गए 19,800 रुपए

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव
जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सायबर” के तहत सेंधवा पुलिस व साइबर सेल बड़वानी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को साइबर ठगी से बचाया।

अभिनव कॉलोनी सेंधवा निवासी बसंती साल्वे ने शिकायत की थी कि उन्होंने गमले खरीदने के दौरान गलती से 22,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, जबकि भुगतान केवल 2,200 रुपये का था।

महिला द्वारा सायबर हेल्पलाइन 1930 और थाना सेंधवा को सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, एएसपी धीरज बब्बर व एसडीओपी अजय वाघमारे के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि आरोपी बिहार निवासी युवक नंदुरबार से आया था। पुलिस की टीम ने संपर्क कर पीड़िता के 19,800 रुपये वापस दिलवाए।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 पर दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button