भोपाल में कांग्रेस का ऐलान—ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने उठेगी जनआंदोलन की लहर

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर संविधान के निर्देशों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 27 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू नहीं हुआ, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
साझा मंच से चेतावनी
भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा मोहन यादव सरकार ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की लगातार अनदेखी कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को तुरंत लागू नहीं किया गया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन, रैलियां, जन-जागरण अभियान और घेराव जैसी रणनीतियों के साथ बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने दोहराया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक ओबीसी समाज को न्याय नहीं मिल जाता।
आरक्षण को लेकर तीखा हमला
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार ओबीसी वर्ग को उसका हक न मिलने देने की मंशा से काम कर रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार संविधान के मूल ढांचे और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण से वंचित कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और संविधान की हत्या बताया। पटवारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तुरंत निर्णय नहीं लिया, तो कांग्रेस ओबीसी समाज के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी।