छतरपुर: नियमों के खिलाफ भर्ती करने पर शिक्षक पर कार्रवाई, संकुल प्राचार्य भी जांच के घेरे में

छतरपुर। जिले के राजनगर विकासखंड के चंद्रनगर संकुल केंद्र में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता सामने आने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। प्राथमिक शाला अवधपुर के प्रभारी राजेश पाठक को निलंबित कर दिया गया। शिकायत के बाद जांच में नियमों का उल्लंघन प्रमाणित हुआ है।
शिकायत के बाद जांच, तत्काल निलंबन
छतरपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अवधपुर में अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर अनियमितता की शिकायत रविन्द्र मिश्रा ने कलेक्टर की जनसुनवाई में की थी। मामला संकुल केंद्र चंद्रनगर का था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने राजनगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई। रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद प्रभारी शिक्षक राजेश पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
नियुक्ति में तकनीकी बहाना, नियमों की अनदेखी
जांच में सामने आया कि वर्ष 2024–25 के लिए रविन्द्र मिश्रा को अतिथि शिक्षक वर्ग-3 के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में तकनीकी कारण बताते हुए कार्यमुक्त कर दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि मिश्रा ने 2023–24 में कोई कार्य नहीं किया था, फिर भी उन्हें नियुक्त किया गया। यह लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना गया। इस मामले में सिर्फ राजेश पाठक ही नहीं, बल्कि संकुल प्राचार्य की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है और उन पर भी विभागीय कार्रवाई की संभावना है।