मध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मंदसौर में करणी सेना के प्रदर्शन पर पुलिस ने चलाया वाटर कैनन, जीवन सिंह बोले– एफआईआर हटाओ वरना नहीं हटेंगे

मंदसौर: करणी सेना का एसपी कार्यालय घेराव, वाटर कैनन से काबू किए हालात

मंदसौर में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ एफआईआर के विरोध में शनिवार को संगठन ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। झूमाझटकी के बाद पुलिस ने वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। शेरपुर ने चेतावनी दी कि जब तक एफआईआर और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।


 एफआईआर के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर भावगढ़ में दर्ज एफआईआर के विरोध में शनिवार को हजारों समर्थक मंदसौर एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और एफआईआर वापस लेने के साथ संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया। सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी अभिषेक आनंद स्वयं कार्यालय पहुंचे और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।


 पुलिस की सख्ती, झड़प के बाद वाटर कैनन का सहारा

एसपी कार्यालय पर पहुंचे जीवन सिंह शेरपुर से पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और कानून का पालन अनिवार्य है। इस बात पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। हालात कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहे, लेकिन स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया।


 रंगदारी, मारपीट और वीडियो सबूत

जीवन सिंह शेरपुर पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने शराब ठेके पर पहुंचकर कर्मचारियों से एक लाख रुपए मासिक रंगदारी की मांग की। इनकार करने पर मारपीट और जातिसूचक गालियां दी गईं। घटना 26 जून को बेहपुर गांव में हुई थी, जिसमें एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button