सेंधवा
सेंधवा में आयोजित इज्तिमे में दी गई सब्र, भाईचारे और मोहब्बत की सीख

मोहर्रम माह की 8 तारीख को रात्रि 10 बजे से जोगवाड़ा रोड घोड़ेशाह मोहल्ला स्थित मदनी मस्जिद परिसर सेंधवा में एक दीनी सुन्नी इज्तिमा ब नाम ज़िक्रे शुहदाए क़र्बला मनाया गया।
जिसमे मैहमान के तौर पर मुंबई से शादाब रज़वी साह़ब और सूरत से अ़तीक़ रज़ा साह़ब तशरीफ़ लाएं ये प्रोग्राम मौलाना अशफ़ाक़ रज़ा साह़ब की सदारत में हुआ ।
इस इज्तिमा में नाश्त ख़्वानी और बयानात हुए जिस में इमाम ह़ुसैन की शान बयान करके सब्र का दर्स दिया गया और साथ ही आपस में मह़ब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया गया।
जलसे मे शहर भर से सेकड़ो लोगों ने शिरकत की प्रोग्राम मे शहर के औ़लमा ह़ाफ़िज़ इमरान नूरी साहब,मौलाना शाने आ़लम साहब, हाफ़िज़ कफ़ील साहब,मतलुब रज़ा साहब, हाफीज़ एजाज साहब,मोहसिन नूरी साहब, मौलाना अहमद रज़वी साहब आदि शामिल रहे।उक्त जानकारी समाज के साजिद राजधानी ने दी।