सेंधवा में वन महोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों को वनों के महत्व की दी गई जानकारी

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शासन की महत्वाकांक्षी वन महोत्सव योजना के अंतर्गत शनिवार को वन परिक्षेत्र सेंधवा सामान्य के अंतर्गत बीट गवाड़ी स्थित कक्ष क्रमांक 714 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपवन मंडल अधिकारी मुकेश मेरावी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन सिंह मंडलोई की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों, वन समिति सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में बीट प्रभारी गवाड़ी ललित पाटीदार तथा बीट प्रभारी भंवरगढ़ पुणित मिश्रा भी मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में वन समिति अध्यक्ष मदन आर्य, जिला प्रतिनिधि सुरेन कुशवाह, चाटली मंडल अध्यक्ष प्रफुल पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष पप्पू प्रजापति और सुरेन यादव, दिलीप आर्य पटेल, साकड़ सरपंच बबलू सोलंकी, गवाड़ी सरपंच गजानंद ब्रह्माणे, जनपद सदस्य शोभाराम सेनानी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
पौधरोपण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उपवन मंडल अधिकारी मुकेश मेरावी और परिक्षेत्र अधिकारी मोहन सिंह मंडलोई ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वनों की महत्ता, जलवायु पर इसके प्रभाव, और वन्य जीवन के संतुलन में इसकी भूमिका को विस्तार से समझाया।
उन्होंने वनों की रक्षा, अवैध कटाई रोकने और वृक्षारोपण को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे जंगलों की सुरक्षा में सहयोग करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली को संरक्षित रखें।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना था, जिसे स्थानीय सहभागिता और उत्साह से सफल बनाया गया।