सेंधवा -लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में नन्हें विठोबा भक्तों ने रचा आषाढ़ी एकादशी का भक्ति रंग

सेंधवा। आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल, सेंधवा में शनिवार को विशेष भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर भगवान विठोबा और माता रुक्मिणी के प्रति अपनी भक्ति भावनाएं व्यक्त कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों से हुई, जिसमें बच्चों ने अपने सरल और सच्चे मन से भगवान को नमन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने मराठी पारंपरिक परिधान पहनकर ‘वारी यात्रा’ की झांकी प्रस्तुत की। बालिकाएं पारंपरिक नौवारी साड़ी में और बालक सफेद कुर्ता-पायजामा व गांधी टोपी में सजे नजर आए। नर्सरी व जुनियर केजी के बच्चे भगवान विठ्ठल और रुक्मिणी माता के रूप में विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रीस्कूल डायरेक्टर श्री हिमांशु बोरसे व अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और आयोजन को संपूर्ण रूप से भावनात्मक व प्रेरणादायी बताया। प्रीस्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शिवांगी मिश्रा और शिक्षिका श्रीमती वर्षा सोनी ने बताया कि,”हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों से भी परिचित कराना है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, सामाजिकता और सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है।”इस अवसर पर स्कूल परिसर भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण से गूंज उठा। कार्यक्रम की सफलता में अभिभावकों, स्टाफ और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।