मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में संदल जुलूस की सुरक्षा का एसपी ने लिया जायजा, शांतिपूर्ण रहा आयोजन

सेंधवा ; रमन बोरखड़े। मोहर्रम पर्व के अंतर्गत शुक्रवार रात सेंधवा नगर में संदल जुलूस का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर स्वयं देर रात सेंधवा पहुंचे और शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर सहित पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर मुस्तैदी से तैनात रहा। अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखी, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।

पुलिस की सतर्कता और प्रशासन की सजगता से जुलूस में सम्मिलित नागरिकों ने भी अनुशासित रूप से सहभागिता निभाई, जिससे आयोजन सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना रहा।

मोहर्रम पर सेंधवा में निकला पारंपरिक संदल जुलूस, पुलिस प्रशासन ने ड्रोन से रखी निगरानी

शहर में मोहर्रम पर्व के अवसर पर शुक्रवार रात मुस्लिम समाज द्वारा पारंपरिक संदल जुलूस निकाला गया। मोहर्रम की आठवीं तारीख की रात ताजियों पर संदल चढ़ाकर अमन-चौन की दुआ मांगी गई। बता दे नगर में इस बार 50 से अधिक ताजियों का निर्माण किया गया है। जिन्हें मोहर्रम की 10 तारीख को सजाकर विभिन्न मोहल्लों जियारत की जाएगी।
शहर के जोगवाड़ा रोड, खलवाड़ी मोहल्ला और इमामबाड़ा चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों से ढोल-ताशों और या हुसैन के नारों के साथ जुलूस निकाले गए। ये जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रात 12 बजे किला गेट चौराहा पहुंचे, जहां पारंपरिक रूप से सरकारी ताजिए पर संदल चढ़ाया गया।

986bf16a 5c96 425c bee6 e58b1fd93c47
जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परंपराओं का पालन करते हुए शांति और सौहार्द का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई, जबकि ऊंची इमारतों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई। पुलिस मित्रों ने भी व्यवस्था संभाली।
इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार, एसडीओपी अजय वाघमारे, शहर टीआई बलजीत सिंह बिसेन सहित जिला पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा।

2d31fe78 22b8 4f4b 82fa cb6b8698d762
मोहर्रम के अंतर्गत 6 जुलाई, रविवार को ईरानी समाज का मातमी जुलूस निकलेगा। वहीं ताजियों की जियारत होगी। 7 जुलाई सोमवार को कर्बला मैदान बाराद्वारी फिल्टर प्लांट के पास में और विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न होगी। पुलिस ने दोनों आयोजनों के लिए सुरक्षा और शांति व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

b4b7c308 8906 4119 a97b 9687a5377e67 e1751717085236

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!