खरगोनमध्यप्रदेशस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। नगर पालिका द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान…

कपिल वर्मा बड़वाह। मोहर्रम पर्व पर “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत शनिवार को कर्बला तक लगभग सड़क की विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किन्शुक, स्वस्थ आधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देशन में सफाई अमले ने ताजिया जुलूस मार्ग की साफ-सफाई की।
जिसमें वार्ड क्रमांक 15, 16, 17 और 18 के प्रमुख मार्गों व गलियों में झाड़ू, पानी छिड़काव और कीटनाशक छिड़काव किया गया। नालियों की सफाई, ठोस कचरा उठाव और कर्बला स्थल की साफ-सफाई भी अभियान का हिस्सा रही।
स्थानीय वार्ड पार्षदों और ने भी सक्रिय भागीदारी दी। अभियान के दौरान प्रभारी दरोगा कैलाश जायसवाल, विंध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट सहित नपा IEC सदस्य, धनश्याम केवट, मुकेश सेन, सुजल आदिवाल, दीपक विजय आदि सफाईमित्र मौजूद रहे।