खरगोनमध्यप्रदेशस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। आवासीय विद्यालय के बच्चों का चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। सुराणा नगर स्थित मां ऊं नर्मदा मुक बधिर एवं द्रष्टि बाधित निशुल्क आवासीय विद्यालय सुराणा नगर में शासकीय अस्पताल से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा शनिवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ रजनी चौहान, डॉ एमएस चौहान, एएमओ शितल ने 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए। विद्यालय के संचालक संजय कदम द्वारा शासकीय अस्पताल के सीएमओ को मौसम को ध्यान में रखते हुए और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आवेदन दिया गया था।
जिसमें विद्यालय स्टाफ विजय मालवीय, खुशबू वानखेडे, पराग कदम, अर्पिता कामले, इन्दिरा जोशी, पारुल, पिंकी सोलंकी, सरदार मेहता, रानू किराड़े, दिलिप, दिपमाला आदि स्टाफ उपस्थित रहा।