बड़वाह। बड़वाह एवं सनावद में पुलिस निकाला फ्लैग मार्च…लोगों से शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने शुक्रवार को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला। एसडीओपी अर्चना रावत एवं एसडीएम सत्यनारायण दर्रो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर के मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला।
एसडीओपी रावत ने इस दौरान लोगों से बात कर त्योहारों को शांति पूर्ण एवं भाईचारे तरीके से मनाने की अपील की। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह दी। साथ ही कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का अनुरोध किया गया। इस दौरान बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलरामसिंह सिंह राठौर के साथ अन्य पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं बड़वाह ब्लॉक के सनावद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस को लेकर फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें प्रशासनिक अमला नगर सुरक्षा समिति के सदस्य कोटवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्था सौंपी गई।
मुस्लिम समाज के मोहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले चल समारोह और अन्य आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा इसकी व्यवस्था करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस थाने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च प्रमुख मार्ग से होते हुए जरदार चौक, अंजुमन भवन, खंडवा रोड होता हुआ पुलिस थाने पर समाप्त हुआ।
एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने बताया कि पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा यहां पर फ्लैग मार्च निकाल गया। जिससे पर्व के दौरान किए जाने वाले कार्य एवं दी जाने वाली ड्यूटी के अंतर्गत किसे कहा तैनात किया गया। इसकी भी जवाबदारी दी गई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ सायरन बजाता हुआ वाहन प्रमुख चौराहा पर निकलने के दौरान लोगों ने घरों से बाहर आकर पुलिस की कार्यप्रणाली को देखा। इस दौरान जरदार चौक में सलीम शहंशाह द्वारा अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार मुकेश मचार, थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, नायब तहसीलदार प्रवीण चंगर, संतोष कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।