बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा
नागपंचमी व श्रावण मास को लेकर शिखरधाम भिलट देव मंदिर की सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण

सेंधवा। रमन बोरखड़े। आगामी नागपंचमी पर्व और श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए बड़वानी जिले के शिखरधाम भिलट देव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल, सुबेदार उषा सिसोदिया और थाना प्रभारी नागलवाड़ी माधव सिंह ठाकुर ने मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर पुजारी राजेन्द्र बाबा और समिति प्रबंधक हिरालाल सोलंकी से चर्चा कर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, रेलिंग, प्रवेश-निकास व बायपास मार्ग जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मेला परिसर की तैयारियों को भी परखा गया।
एएसपी बब्बर ने श्रावण मास में आने वाले कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। बड़वानी पुलिस का उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है।