सेंधवा में मेधावी विद्यार्थियों को मिला डिजिटल उपहार, मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत वितरित किए गए लैपटॉप

सेंधवा। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा में विकासखंड स्तरीय गरिमामय एवं प्रेरणादायक समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत उन विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए जिन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए थे। यह आयोजन केवल एक पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और शासन की दूरदर्शिता का उत्सव भी रहा।
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष लता सीताराम पटेल ने की। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. रैलास सेनानी, सांसद प्रतिनिधि निलेश अग्रवाल, नगर पालिका परिषद से श्रीमती ललिता शर्मा एवं सुनील शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अध्यक्षीय उद्बोधन में जनपद अध्यक्ष लता पटेल ने कहा कि यह योजना केवल सम्मान नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से विद्यार्थियों को सक्षम बनाने का सार्थक प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
डॉ. रैलास सेनानी ने कहा कि डिजिटल शिक्षा के युग में लैपटॉप विद्यार्थियों के लिए उपयोगी उपकरण है, जिससे वे आधुनिक तकनीक के साथ आगे बढ़ सकते हैं। सांसद प्रतिनिधि निलेश अग्रवाल ने इसे विद्यार्थियों के लिए भविष्य की कुंजी बताते हुए कहा कि इस तकनीकी संसाधन का सदुपयोग कर वे शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने इस योजना को सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रतीक बताया, जो ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थियों दोनों को सशक्त बना रही है।
श्रीमती ललिता शर्मा ने विद्यार्थियों की इस सफलता को उनकी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से इस उपलब्धि को जिम्मेदारी के रूप में लेते हुए निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा टीवी पर संबोधन दिखाया गया, जिसमें उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में निरंतर नवाचार कर रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल संसाधनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम का संचालन अंतिम बाला शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य किशन सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य आशीष श्रीवास, के. एल. साहू, उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।