बड़वानीमुख्य खबरे

घर में घुसे शातिर चोर को बड़वानी पुलिस ने दबोचा, 21,500 रूपये नकद और एटीएम कार्ड बरामद

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के नवलपुरा क्षेत्र में घर की अलमारी तोड़कर नकदी और एटीएम कार्ड चुराने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से 21,500 रूपये नकद और एक एटीएम कार्ड बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में एवं एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अंजाम दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को फरियादी विक्रम सोलंकी, निवासी नवलपुरा, ने बड़वानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जून को वह अपने माता-पिता के साथ रिश्तेदारी में ग्राम धामंदा (जिला धार) गया था। घर पर उसका भाई था जो फल की दुकान पर चला गया। अगले दिन जब वह घर लौटा, तो घर की अलमारी टूटी मिली और उसमें रखे 25 हजार 500 नकद एवं एक एटीएम कार्ड गायब थे।

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) एवं 305 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

तेज कार्रवाई में मिली सफलता-
चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जांच दल का गठन किया। निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में गठित इस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच को आगे बढ़ाया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नवलपुरा निवासी शुभम पिता जितेन्द्र पंवार (23 वर्ष) हाल ही में बस स्टैंड क्षेत्र में संदिग्ध रूप से बड़ी नकदी राशि के साथ घूम रहा है, जबकि उसका कोई स्थायी रोजगार नहीं है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर शुभम को हिरासत में लिया और सघन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से 21,500 नकद और चुराया गया एटीएम कार्ड बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया।

जांच टीम का योगदान-
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक राजीव सिंह ओसाल, उप निरीक्षक रविन कन्नौज, सहायक उप निरीक्षक कालू सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संदेश (407) एवं प्रधान आरक्षक रजनीश (410) की भूमिका सराहनीय रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button