खरगोनमध्यप्रदेशस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। जरूरतमंदों को 2010 से कर रहे रक्तदान शिवराज वर्मा…33 वीं बार किया रक्तदान…

कपिल वर्मा बड़वाह। हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा ने निजी अस्पताल में भर्ती सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रसाद कुशवाह की पत्नी उषा कुशवाह को गुरुवार को रक्तदान किया।
यह उनका 33वां रक्तदान था। मूल रूप से ग्राम पंचायत सिरलाय निवासी वर्मा शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। वे वर्ष 2010 से लगातार रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया एक बार उनके दोस्त के पिता को खून की जरूरत थी। ब्लड ग्रुप नहीं मिलने पर उन्होंने खुद रक्तदान किया।
तभी से तय किया कि जब तक स्वस्थ रहेंगे, हर तीन माह में रक्तदान करेंगे।
उनका मानना है कि दुनिया में सब कुछ मिल जाता है, लेकिन खून की कमी से जब जान पर बन आती है, तब किसी और का खून ही जीवन बचा सकता है। वर्मा अब तक कई जरूरतमंदों को रक्तदान कर चुके हैं।