इंदौर

पार्श्व कल्पतरु धाम आस्था का उल्लास, भव्य अमित आराधना भवन का लोकार्पण और चातुर्मास प्रवेश कल

राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से श्वेतांबर जैन समाज का जमावड़ा आज

 

120 से ज्यादा समाजजन संभालेगे व्यवस्थाओं की कमान

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र में रत्न प्रतिमाओं के अद्भुत मंदिर पार्श्व कल्पतरु धाम में 4 मंजिला अमित आराधना भवन का लोकार्पण कल 5 जुलाई होने जा रहा है इस अवसर पर प्रणेता मातृ हृदया पूज्य श्री अमित गुणा श्री जी महाराज सा आदि ठाणा 10 साध्वियों के साथ चातुर्मास प्रवेश भी होगा, इस दिव्य आयोजन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है साथ ही विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है।

श्रीधरणीधर पार्श्व नाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि साधु साध्वियों भगवन्तों के निवास एवं श्रावक श्राविकाओं के तप आराधना के लिए भव्य 4 मंजिला अमित आराधना भवन बनकर तैयार हो चुका है इसका दिव्य लोकार्पण 5 जुलाई को किया जाएगा, अवसर पर पूज्य  अमित गुणा  महाराज सा का पहला चातुर्मास प्रवेश भी होगा।  दिव्य आयोजन में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मुंबई दाहोद बडौदा आदि अनेक शहर एवं राज्यों के समाजजन 4 जुलाई की दोपहर बाद ही आना शुरू हो जाएंगे,भव्य आयोजन के लिए यातायात, पार्किंग, आगंतुकों का स्वागत, पूजन, मंच संचालन, प्रवेश यात्रा, आवास व्यवस्था, भोजन एवं स्वल्पाहार आदि आदि दर्जन भर अलग-अलग समूह समितियां बनाई गई है, इसमें तकरीबन 120 समाजजन की टीम बनाई है। व्यवस्थाओं के लिए बैठक में प्रमुख रूप से शांतू पालरेचा, सुरेश लोढ़ा, अर्पित मारू, दीपक सुराणा, दिलीप खिमेसरा, कपिल कोठारी, विशाल बम आदि मौजूद थे। इस अवसर पर प्रभु पार्श्वनाथ, भोमियाजी की आराधना की गई। चातुर्मास प्रवेश और आराधना भवन के लोकार्पण को ऐतिहासिक और विशेष बनाने के लिए संकल्प दोहराया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button